+91 8340470756 | dietchakulia@gmail.com

संस्थान के बारे में

झारखण्ड की लौह नगरी टाटानगर से खड़गपुर रेलवे के मध्य स्थित चाकुलिया स्टेशन से लगभग 100 मीटर के अन्दर ही यह संस्थान अवस्थित है। यहाँ झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा उडिसा तीन राज्यों की सीमा होने के फलस्वरूप तीनों राज्यों की मिश्रित भाषा एवं संस्कृति की झलक मिलती है ।

महाविद्यालय में उपलब्ध भूमि अधिग्रहण अभिलेख तथा तत्कालीन भवन निर्माण संबंधी प्रस्ताव वर्ष 1913 के हैं। तब इसका नाम "शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, चाकुलिया (Teachers Training School, Chakulia) था। वर्ष 1968 में "आदर्श शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय (MODEL TEACHERS TRAINING SCHOOL) के रूप में इस संस्थान का चयन किया गया।

महाविद्यालय के पास उपलब्ध पत्र जो S.V.SHARAN, Additional D.P.I.Cum Deputy Secretary of Govt द्वारा महालेखाकार बिहार (A.G. Bihar) P.O. Hinoo, Ranchi को सम्बोधित है, पत्रांक 942 / 26-07-1968 के अनुसार उस समय सम्पूर्ण बिहार से 16 (सोलह) T.T. Schools को Model T.T. Schools के रूप में उत्क्रमित किया गया, जिसमें Model T.T. School, Chakulia, 15 वें स्थान पर था। पुन: संस्थान का नाम प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम कं रूप में परिणत हो गया।

आगे पढ़ें

पढ़े भारत
बढ़े भारत