+91 8340470756 | dietchakulia@gmail.com

संस्थान के बारे में

झारखण्ड की लौह नगरी टाटानगर से खड़गपुर रेलवे के मध्य स्थित चाकुलिया स्टेशन से लगभग 100 मीटर के अन्दर ही यह संस्थान अवस्थित है। यहाँ झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा तीन राज्यों की सीमा होने के फलस्वरूप तीनों राज्यों की मिश्रित भाषा एवं संस्कृति की झलक मिलती है ।

महाविद्यालय में उपलब्ध भूमि अधिग्रहण अभिलेख तथा तत्कालीन भवन निर्माण संबंधी प्रस्ताव वर्ष 1913 के हैं। तब इसका नाम "शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, चाकुलिया (Teacher's Training School, Chakulia) था। वर्ष 1968 में "आदर्श शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय (MODEL TEACHER'S TRAINING SCHOOL) के रूप में इस संस्थान का चयन किया गया।

महाविद्यालय के पास उपलब्ध पत्र जो S.V.SHARAN, Additional D.P.I.Cum Deputy Secretary of Govt द्वारा महालेखाकार बिहार (A.G. Bihar) P.O. Hinoo, Ranchi को सम्बोधित है, पत्रांक 942 / 26-07-1968 के अनुसार उस समय सम्पूर्ण बिहार से 16 (सोलह) T.T. Schools को Model T.T. Schools के रूप में उत्क्रमित किया गया, जिसमें Model T.T School, Chakulia, 15 वें स्थान पर था। पुन: संस्थान का नाम प्राथमिक शिक्षक शिक्षा, महाविद्यालय, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम के रूप में परिणत हो गया।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (National Council for Teacher's Education N.C.T.E) द्वारा मान्यता का सत्र 2002-03 है। वर्ष 2006-07 में एक बार फिर संस्थान का उत्क्रमण D.I.E.T. के रूप में किया गया। सरकार के सचिव (जे.बी. तुबिद) के पत्रांक 1808/ दिनांक 11.07.2008 के अनुसार झारखंड राज्य के भारत सरकार द्वारा उत्क्रमित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों की सूची में क्रमांक 13 पर इस संस्थान का नामाकरण "जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम (District institute of education and training, Chakulia, East Singhbhum) किया गया। तत्पश्चात D.I.E.T., Chakulia, East Singhbhum, के नाम से जाना जाता है।

इस प्रकार सरकार द्वारा संचालित इस संस्थान ने लगभग 100 वर्षों से शिक्षा का अलख जगाने का महती कार्य किया है। पूर्व में प्रत्येक सत्र में 100 गुरु छात्रों के प्रशिक्षण हुए हैं। परंतु, वर्ष 2004-06 से पुरूषों हेतु प्रत्येक सत्र में 50 गुरु छात्रों का प्रशिक्षण संचालित हो रहा है| जिसे निकट भविष्य में जल्द ही Annual Intake बढ़ा कर 100 करने का प्रस्ताव है| यहाँ पुरुषों हेतु द्विवर्षीय प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण (D.EL.ED)Pre-Service & In Service कोर्स संचालित किया जाता है|

भूमि एवं भवन

कुल 4.48 एकड़ के भू-भाग में स्थित इस संस्थान के पास पुराना प्राचार्य प्रकोष्ठ, प्रशासनिक भवन, वर्गकक्ष, भंडारगृह, अतिथि कक्ष, पुस्तकालय, दो छात्रावास (गाँधी एवं बिरसा), व्याख्याता आवास, किचन शेड, सामूहिक शौचालय एवं स्नानघर (Common Toilet & Bathroom) इत्यादि है|

नया भवन भी तैयार हो चुका है, जिसमें(Multi Purpose Hall, Library, Class Room, Science Lab, Computer Room, Tiolets इत्यादि अलग से हैं| महाविद्यालय परिसर में कृषि-बागवानी, पार्किंग-स्थल तथा खेल के मैदान हैं| परिसर के अंदर ही अभ्यास मध्य विधालय एवं प्रखंड संसाधन केंद्र (BRC) भी है|

नामांकन

डी एल एड (D.El.Ed) कोर्स में नामांकन हेतु प्रमंडल स्तरीय चयन समिति है, जिसका अध्यक्ष क्षेत्रीय शिक्षोपनिदेशक कोल्हान (R.D.D.E. Kolhan) हैं| समिति द्वारा ही विज्ञापन एवं चयन कार्य संपन्न होता है|

चालू सत्र

प्रशिक्षण सत्र 2015-17 एवं 2016-18 संचालित हैं|

पढ़े भारत
बढ़े भारत